![LOC पार कर सेना ने दिया जवाब, पाकिस्तान के मार गिराया 3 जवान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/LOC-पार-कर-सेना-ने-दिया-जवाब-पाकिस्तान-के-मार-गिराया-3-जवान.jpg)
श्रीनगर: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय सेना ने कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर मारा है. भारतीय सेना ने एलओसी पार करके रावलकोट में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. वहीं भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक भी घायल हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. भारत ने शनिवार को मारे गए अपने चार सैनिकों की शहादत का बदला लिया है.
बता दें कि 23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे. ऐसे में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक रावलकोट के रख चकरी सेक्टर में सोमवार को फायरिंग हुई.
India has killed three Pakistan Army soldiers along LOC at Rakhchikri, Rawlakot sector. One Pak soldier is injured: Pakistan media pic.twitter.com/mgy2WkaGWy
— ANI (@ANI) December 25, 2017
मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सिपाही सज्जाद, सिपाही अब्दुल रहमान और सिपाही एम उस्मान के रूप में हुई. पाकिस्तान का घायल सिपाही अथाज हुसैन के रूप में पहचान हुई. भारतीय सेना ने आगे बढ़कर हत्याओं का बदला लेने के लिए एक अभियान चलाया. सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीओके में भारतीय सेना ने आक्रमण किया. यह घटना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 59 बलूच यूनिट के 12 डिवीजन में हुई. एलओसी पर भारत का पुंछ क्षेत्र है.