टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में होने वाली आतंकी घटनाओं का ‘लोकल कनेक्शन’, NIA ने 16 ठिकानों पर मारा छापा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने मंगलवार को फिर से आतंकी संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक आतंकी संगठनों के ठिकानों पर रेड मारी है। ANI के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर समेत 16 जगहों पर NIA ने छापेमारी की है। इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट ड्रग केस में भी एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर के 5 ठिकानों पर छापा मारा।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की ये कार्रवाई कई तंजीमों (इस्लामिक संगठन) के ओवर ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े एक नए मामले में की गई है, जिसमें द रेजिस्टेंस फ्रंट यानि कि TRF भी शामिल है, जो कि एक आतंकी संगठन है। आपको बता दें कि पिछले 1 हफ्ते के अंदर घाटी में जिन आतंकी घटनाओं में स्थानीय लोगों को मौत के घाट उतारा गया है, उसके पीछे TRF का ही नाम सामने आया है। कहा जाता है कि ये संगठन लश्कर ए तैयबा का है, जिसका गठन कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तानी सेना और ISI ने किया था।

आपको बता दें कि NIA ने बीते रविवार को भी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में एनआईए ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया था। साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई में टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल के घर में भी तलाशी ली थी। जांच एजेंसी का मानना है कि टीआरएफ पिछले काफी दिनों से देश के अंदर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में है। 27 जून को 5.5 किलोग्राम वजन के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी के पीछे भी टीआरएफ ही था।

Related Articles

Back to top button