Lockdwon के दौरान नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही हैं ये फ़िल्में और वेब-सीरीज़
नई दिल्ली: Lockdown के दौरान ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बढ़ गए हैं। साथ ही साथ लोगों का देखने का समय भी बढ़ गया है। इस बीच आपके दिमाग में सवाल होगा कि आखिरी लोग देख क्या रहे हैं? सबका तो नहीं, लेकिन नेटफ्लिक्स यह बताता रहता है कि इस वक्त कौन-सी फ़िल्म या सीरीज़ भारत में देखी जा रही है। हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि इस वक्त भारत में कौन-सी भारतीय सीरीज़ और फ़िल्मों को लोग जमकर देख रहे हैं। आइए जानते हैं…
1.शी- इम्तियाज़ अली ने इस साल की शुरुआत में अपना डिजिटल डेब्यू किया। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘शी’ को लिखा। इस सीरीज़ में विजय वर्मा और अदिति पोहंकर लीड रोल में हैं। वेब सीरीज़ फिलहाल टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
2. जामताड़ा: सबका नंबर आएगा- इस 2020 के शुरुआत में नेटफ्लिक्स की सीरीज़ जामताड़ा आई। इस सीरीज़ में झारखंड़ के जामताड़ा की कहानी दिखाई गई कि कैसे एक एरिया पूरे देश का साइबर क्राइम हब बन जाता है। अमित स्याल जैसे एक्टर्स से सजी इस वेब सीरीज़ को भी लोगों पसंद किया। लॉकडाउन के बाद इसके दर्शकों में बढ़ोत्तरी हुई है। फिलहाल टॉप-10 की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर मौजूद है।
3.सेक्रेड गेम्स- अनुराग कश्यप, नीरज घेवान और विक्रामदित्य मोटवाने की वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ उन सीरीज़ में है, जिसका भारत में खूब क्रेज रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली ख़ान, कल्कि केकलां और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस वेब सीरीज़ को भी लॉकडाउन के दौरान दर्शक मिल रहे हैं। वेब सीरीज़ टॉप-10 की लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद है।
4. गिल्टी- ‘लस्ट स्टोरीज़’ के बाद कियारा आडवाणी के बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापसी की। वह इस बार करण जौहर निर्मित और रूचि नारायण निर्देशित फ़िल्म गिल्टी में नज़र आईं। इस फ़िल्म को भी लॉकडाउन के दौरान दर्शक मिल रहे हैं। फिलहाल, यह फ़िल्म 9वें नंबर पर मौजूद है।