लखनऊ: दारोगा की महिला दोस्त की गोली लगने से मौत, ओमेगा अपार्टमेंट में मिला शव
लखनऊ: ललितपुर जनपद में तैनात दारोगा राहुल राठौर की महिला दोस्त का शव रविवार को चिनहट थाना क्षेत्र के ओमेगा अपार्टमेंट में पड़ा मिला। महिला की गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल में रहने वाले दारोगा राहुल राठौर ललितपुर जनपद में तैनात है। राहुल और ममता की कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी और तब से दोनों साथ में रह रहे थे।
रविवार को घर में ममता के सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में हालात में गोली लग गई। राहुल ने घटना की जानकारी बीबीडी चौकी इंचार्ज को देते हुए घायल महिला को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य संकलन किया है।
एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, छानबीन में मामला सामने आया है कि अवैध तमंचे से ममता के सिर में गोली लगी थी। मृतक ममता रेलवे में तैनात थी और राहुल के साथ ही रह रही थी। जबकि राहुल शादीशुदा है। कुछ माह पहले उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था।
लखनऊ साइबर सेल में तैनाती के दौरान पत्नी ने कार्यालय में हंगामा किया था। उसने ममता से करीबी संबंध का आरोप लगाया था। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।