लखनऊस्पोर्ट्स

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के ट्रायल में लखनऊ की बालिका क्रिकेटर्स ने दिखाया दम

लखनऊ: नवीकोट नन्दना बीकेटी स्थित सी एस डी सहारा क्रिकेट अकादमी ग्राउण्ड में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के ट्रायल में भाग लखनऊ की बालिका क्रिकेटर ने हिस्सा लिया। चयनकर्ता प्रियंका शैली ने बताया कि इस ट्रायल में सभी आयु वर्ग की 125 लड़किया आई थी। हम इनको परख रहे है और इनसे चुनकर चार टीम बनाकर इनके आपस में मैच कराएँगे।

इसके बाद बेहतर खेल के आधार के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ 30′ खिलाड़ियों का चयन करेगी और उसी में से सीएल की मुख्य महिला टीम बनेगी।

Related Articles

Back to top button