स्पोर्ट्स

केएल राहुल को 2.0 फेज में मिली नई चुनौती, अब तीनों फॉर्मेट में निभानी होगी ये जिम्मेदारी

नई दिल्‍ली : केएल राहुल को कुछ समय पहले तक एक ओपनर (opener)की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन जब से उन्हें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका (Role)दी गई है, वे 2.0 अवतार में नजर आए हैं। केएल राहुल को नंबर 5 पर मौका दिया जा रहा है और अब टीम मैनेजमेंट ने अपना मन बना लिया है कि केएल राहुल को तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका दी जाएगी और उन्हें मिडिल ऑर्डर में ही खेलना पड़ेगा।

अपने करियर के शुरुआत से ही केएल राहुल एक ओपनर के रूप में खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वे ओपन करते रहे हैं और शुरुआत में टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने पारी की शुरुआत की है। हालांकि, मौजूदा समय में परिस्थितियां ऐसी हैं कि उनको 2.0 अवतार में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मध्य क्रम में खेलना होगा। केएल राहुल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस भूमिका को निभाकर सभी को प्रभावित किया है।

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के दौरे पर निकल गए हैं, जहां उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करनी है और उसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट ने उनको वहां भी मध्य क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मैनेजमेंट उनको विकेटकीपर ईशान किशन से पहले मौका देगा। मध्य क्रम में टेस्ट क्रिकेट में अगर केएल राहुल अच्छा करते हैं तो वे आगे भी खेल सकते हैं।

बता दें कि केएल राहुल फॉर्म के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर हुए थे और वे उस समय टॉप ऑर्डर में खेल रहे थे। हालांकि, अब टेस्ट में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, नंबर तीन पर शुभमन गिल, नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल हो सकते हैं। भारत ने ऋषभ पंत की चोट के बाद केएस भरत को आजमाया था, लेकिन वे इस रोल में फिट नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button