स्पोर्ट्स

अवनि लेखरा की ‘सोना’ जीतते ही चमकी किस्मत, आनंद महिंद्रा से मिलेगा स्पेशल गिफ्ट

नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय एथलीट्स ने पदकों को जीतने की जो शुरुआत रविवार को की थी, वो सोमवार को भी जारी रही. महिला निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने गोल्ड पर निशाना साधा. अवनि ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 फाइनल में 249.6 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. उन्‍होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 7वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया था. टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics 2020) में भी यह देश का पहला गोल्ड मेडल है.

उनकी इस कामयाबी से पूरा देश खुश है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी अवनि के इस प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर अवनि को स्पेशल गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि हफ्ते भर पहले दीपा मलिक ने हमें सुझाव दिया था कि हम दिव्यांगों के लिए एसयूवी विकसित करें. जैसे कि दीपा टोक्यो में इस्तेमाल करती हैं. मैंने अपने सहयोगी वेलू से इस चुनौती का सामना करने के लिए अनुरोध किया, जो हमारे डेवलपमेंट हेड भी हैं. खैर, वेलू, मैं आपके द्वारा बनाई गई पहली ऐसी एसयूवी #AvaniLekhara को समर्पित और उपहार में देना चाहता हूं.

अवनि के टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अवनि का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अवनि के प्रदर्शन को असाधारण बताते हुए लिखा कि आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के लिए जुनून की वजह से यह संभव हो पाया. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

अवनि ओलंपिक हो या पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं. उनसे पहले पीवी सिंधु (PV Sindhu) और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्‍वर जीता था. वह पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली सिर्फ चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं. पहला गोल्ड मुरलीकांत पेटकर ने 1972 पैरालंपिक में दिलाया था. दूसरा और तीसरा देवेंद्र झाझरिया ने और चौथा मरियप्पन थंगावेलु ने दिलाया था.

वहीं, अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड, जबकि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इसी महीने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Related Articles

Back to top button