छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 से, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ : रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसम्बर से करने जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस कोविड-19 की वजह से गत मार्च महीने से ही बंद चल रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में 28 दिसम्बर से चलाने का निर्णय किया गया है। छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन (05117) का संचालन 28 दिसम्बर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा।
यह स्पेशल ट्रेन छपरा से सुबह 5:20 बजे रवाना होकर लखनऊ के बादशाह नगर 12:57 बजे, ऐशबाग दोपहर 1:28 बजे तथा मथुरा जंक्शन पर रात 9:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (05118) मथुरा जंक्शन से रात 11:50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 8:08 बजे ऐशबाग, 8:37 बजे बादशाह नगर तथा शाम 5:05 बजे छपरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़े: वायरल वीडियो को लेकर फिर सवालों के घेरे में बंगाल पुलिस, देखे वीडियो – Dastak Times
उन्होंने बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का संचालन कोविड-19 की वजह से गत मार्च महीने से ही बंद है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसम्बर से शुरू होने पर नए साल में यात्रियों को राहत मिलेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।