महाराष्ट्र: फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटों में 162 नए केस, मौतों का सिलसिला थमा
मुंबई. जहाँ एक तरफ भारत में कोरोना कि चौथी लहर आती प्रतीत हो रही है. वहीं अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी बीते बुधवार को कोरोना ग्राफ में तेजी देखि गयी है। जी हाँ, सूबे के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में इस घातक महामारी के 162 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, राहत यह रही कि महामारी से फ़िलहाल एक भी मौत नहीं हुई। इसी के साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,203 तो वहीं मृतक संख्या 1,47,830 हो गई है।
132 लोग हुए कोरोना मुक्त
वहीं स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक सूबे में बीते 24 घंटों में 132 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद अब इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,27,683 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी फिलहाल 690 पर पहुंच गया है।
इसी तरह अगर राज्य में रिकवरी रेट कि बात करें तो ये बढ़कर 98.11% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया है। साथ ही फिलहाल राज्य में अब तक 7,99,39,632 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है। इनमे से करीब 78,76,203 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
क्या हैं मुंबई के हाल
बात अगर मुंबई की करें तो यहाँ बीते 24 घंटों में 98 नए संक्रमणों के साथ कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है. जिससे आंकड़ा अब 10,58,982 तक पहुंच गया है।
हालांकि, मरने वालों की संख्या 19,562 पर अपरिवर्तित रही है, क्योंकि 24 घंटों में कोई भी मौत की सूचना नहीं मिली है। बीते मंगलवार और सोमवार को क्रमशः 83 और 34 मामले दर्ज करने के बाद, शहर में बीते कुछ दिनों में संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है।
वहीं नागरिक निकाय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नवीनतम मामलों में से 96 रोगी स्पर्शोन्मुख थे और किसी भी संक्रमित व्यक्ति को फिलहाल अस्पतालों में भर्ती नहीं किया गया है।
क्या हैं मंत्री राजेश टोपे कहना
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में वृद्धि पर नजर रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र की सलाह के मद्देनजर बीते बुधवार को कहा था कि, राज्य में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और इसको लाकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। पता हो कि महाराष्ट्र में मास्क पहनना फिलहाल अनिवार्य नहीं है, पर मंत्री टोपे ने वरिष्ठ नागरिकों और उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों से एहतियातन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।