महाराष्ट्र : कोरोना का कहर हो रहा कम, 24 घंटों में 130 नए केस, 4 मौतें, 10 अप्रैल से मिलेंगे बूस्टर डोज
नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ इस समय देश (India) में कोरोना (Corona) की स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है। वहीं अब महाराष्ट्र (Maharashtra Corona) में भी अब कोरोना का कहर कम होते दिख रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र ने बीते शुक्रवार को 130 कोरोना केस और चार मौतें दर्ज ही हैं। लेकिन यह सभी मौतें पुणे जिले में हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 78,74,948 हो गयीं हैं।वहीं अब तक 1,47,810 मौतें राज्य में हुई हैं। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को इसने 128 मामले और 6 लोगों की मौत हुईं थी।
लेकिन वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर कोरोना केसों पर निगरानी रखने और सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। अपने पत्र में उन्होंने सख्त निगरानी बनाए रखने और यदि आवश्यक हो तो सुरक्षा के लिए पहले ही कदम उठाने को भी कहा है।
वहीं केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार को घोषणा की है कि कोरोना की एहतियाती खुराक अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दी जा सकती है जिनकी दूसरी खुराक के नौ महीने पूरे हो गए हैं।इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, निजी केंद्रों पर टीकाकरण 10 अप्रैल से शुरू होगा।
बता दें कि देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग ही चुकी है, जबकि 15+ वर्ष वाले ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2। 4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज अब तक दे दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है।