महाराष्ट्र: राज ठाकरे के घर तक पहुंचा कोरोना, सात लोग निकले पॉजिटिव
मुंबई: शिवसेना भवन के बाद अब कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के घर में दस्तक दी है। राज ठाकरे के घर में काम करने वाले दो लोग संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज ठाकरे मुंबई के दादर इलाके में कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहते हैं। सबसे पहले राज ठाकरे के घर के बाहर तैनात सुरक्षा रक्षकों में से तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए थे।
उसके बाद राज ठाकरे के घर में काम करने वाले नौकर को भी कोरोना का संक्रमण हुआ था, और अब एक ड्राइवर को भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है। राज ठाकरे के ड्राइवरों में से पहले ही दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनका इलाज चल रहा था। इसी बीच एक और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह से तीन ड्राइवर जो राज ठाकरे के यहां पर ड्यूटी करते थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन सभी लोगों को मिलाकर अब तक सात लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल इनका मुंबई के अस्पताल में इलाज शुरू है। कुछ दिन पहले शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय शिवसेना भवन में भी एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।