स्पोर्ट्स

श्रीलंकाई क्रिकेट को निखारने माहेला को बनाया गया सलाहकार कोच

कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज बल्लेबाज रहे माहेला जयवर्धने को अहम जिम्मेदारी देते हुए पुरुष व महिला, अंडर-19, ए टीम का सलाहकार कोच बनाया है। तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श से श्रीलंकाई क्रिकेट की कार्यकारी समिति द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद जयवर्धने एक जनवरी 2022 से ही यह पद संभालेंगे। वह एक साल तक इस पद पर बने रहेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार जयवर्धने राष्ट्रीय टीमों की क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजों के प्रभारी होंगे। वह उच्च प्रदर्शन केंद्र में खिलाड़ियों और टीम प्रबंधनों को रणनीतिक कौशल प्रदान करेंगे। वह अगले साल विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ भी काम करेंगे। जयवर्धने ने यह पद मिलने के बाद कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट की कई प्रतिभाएं हैं पर उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उनके पास इन खिलाड़ियों को निखारने का अच्छा अवसर है।

उनके पास इससे अंडर-19 और ए टीम सहित विभिन्न टीमों में राष्ट्रीय क्रिकेटरों और कोचों के साथ काम करने का अच्छा अवसर आया है। साथ ही कहा कि मैं श्रीलंकाई क्रिकेट को लेकर काफी भावुक हूं और मानता हूं कि हम एक समन्वित और केंद्रित टीम प्रयास के साथ सभी आयु समूहों में काम करने के लिए एक समग्र द्दष्टिकोण अपनाकर भविष्य में अच्छी सफलताएं हासिल कर सकते हैं। इसी को देखते हुए ही हम भविष्य की रणनीति बनाएंगे। वहीं श्रीलंकाई बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एशले डी सिल्वा ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि माहेला राष्ट्रीय टीम के साथ अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button