स्पोर्ट्स

रोहित ने दोहरे शतक के साथ ही बनाये कई रिकार्ड

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ यहां दूसरे एकदिवसीय में अपना तीसरा शतक 208 रन बनाने के साथ ही एकसाथ कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया है। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं। इससे पहले उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, जबकि 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी।रोहित ने दोहरे शतक के साथ ही बनाये कई रिकार्ड

सचिन की बराबरी पर आये

रोहित ने सचिन तेंदुलकर और डेविड वार्नर के एक रिकार्ड की बराबरी की है। सचिन और वार्नर ने 5 बार 150 या इससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं।
रोहित कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी।
सहवाग को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा का वनडे में यह 16वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के 15 शतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस तरह से रोहित भारत की ओर से एकदिवसीय में शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से एकदिवसीय में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 49 शतक, विराट कोहली ने 32 शतक लगाए हैं और सौरव गांगुली 22 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

हर सीरीज और टूर्नामेंट में लगाया है शतक

रोहित शर्मा ने इस साल जितनी भी सीरीज और टूर्नामेंट खेले हैं उन्होंने शतक जरूर जमाया है। फिर चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में 123* हों, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 124* और 104 हों, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 125 हों, न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 हों या श्रीलंका दौरे में 108* रन की पारी हो।

धवन के साथ मिलकर तोड़ डाला सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड

रोहित ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़कर सचिन तेंदुलकर आैर वीरेंद्र सहवाग के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। इन दोनों के बीच यह एकसाथ ओपनिंग करते हुए 12वीं शतकीय साझेदारी है। इस तरह से दोनों ने सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग के 12 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

Related Articles

Back to top button