स्पोर्ट्स

युजवेंद्र चहल के सबसे महंगे बॉलिंग स्पेल पर महेंद्र सिंह धोनी बोले थे- चार का कोटा खत्म कर और चिल कर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही 2017 में सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद भी वह लीडर के तौर पर ही खेलते नजर आते थे। 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ने जनवरी 2017 में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। विराट कोहली नए कप्तान बने थे, लेकिन वह खुद हमेशा कहते रहते थे कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।

2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर युजवेंद्र चहल ने एक किस्सा सुनाया, जो दर्शाता है कि क्यों धोनी दुनिया के बेस्ट कप्तानों में शामिल किए जाते हैं। चहल ने जब अपने करियर का सबसे महंगा टी20 बॉलिंग स्पेल फेंका था, तो धोनी ने उनसे आकर जो कहा था, वह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान चहल ने यह पूरा किस्सा सुनाया।

‘डीआरएस विद ऐश’ में चहल ने कहा, ‘माही भाई ने मुझसे कहा कि मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूं और मैंने ऐसा किया और मुझे छक्का पड़ गया। फिर माही भाई मेरे पास आए, तो मैंने उनसे कहा- ‘हां, माही भाई अब क्या करना है?’ उन्होंने मुझसे कहा कुछ नहीं मैं तो वैसे ही आ गया तेरे पास। मुझे पता है यह तुम्हारा दिन नहीं है। तुम पूरी कोशिश कर रहे हो, लेकिन हो नहीं पा रहा है। ज्यादा सोचना नहीं, अपने चार का कोटा खत्म कर और चिल मार।’

उस मैच में चहल ने चार ओवर में बिना विकेट लिए 16 के इकॉनमी रेट से 64 रन लुटा डाले थे। हेंड्रिक क्लासेन और जेपी डुमिनी ने मिलकर चहल की गेंदों पर खूब रन बटोरे थे। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.4 ओवर में ही चार विकेट पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। धोनी ने उस मैच में 28 गेंद पर नॉटआउट 52 रनों की पारी खेली थी, जबकि मनीष पांडे ने 79 रनों का योगदान दिया था।

Related Articles

Back to top button