स्पोर्ट्स

महेंद्र सिंह धोनी का टेनिस कोर्ट में भी जलवा, इस चैंपियनशिप में जीता डबल्स खिताब

रांची : पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का डंका केवल क्रिकेट भर में नहीं बजता है. वह जिस खेल में हाथ आजमाते हैं, उन्हें वहां सफलता मिलती है. धोनी का क्रिकेट के बाद टेनिस कोर्ट में भी जलवा दिखाई दे रहा है. धोनी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) टेनिस चैंपियनशिप 2022 (tennis championship 2022) का डबल्स का खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट (Tournament) में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के जोड़ीदार सुमित कुमार बजाज (Sumit Kumar Bajaj) थे. धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीत लिया है.

धोनी और सुमित की जोड़ी ने फाइनल मैच में खनैया-रोहित की जोड़ी को हराकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीता. दरअसल, पिछले दिनों खराब रोशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो सका था. हालांकि, जब खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था, उस वक्त महेन्द्र सिंह धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी 6-2 से आगे चल रही थी. वहीं, खराब रोशनी के कारण बाकी बचे 2 सेट का खेल आज पूरा किया गया.

धोनी चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार खिताबी जीत दिला चुके हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि धोनी इस बार आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे. कप्तानी का भार फिर से रवींद्र जडेजा पर आ सकता है. पिछले साल उनकी जगह पर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन टीम ने खराब परफार्म किया था, जिसकी वजह से सीएसके पहले स्टेज से बाहर हो गया था.

Related Articles

Back to top button