उत्तराखंड

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर का हुआ तबादला

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। धामी सरकार ने बुधवार को 24 आईएएस, 1 पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं। ये प्रशासनिक फेरबदल कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए की गई है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद वापस लिया गया। IAS राधा रतूड़ी ACS सचिवालय प्रशासन हैं।

यह भी देखें: उत्तराखंड में जल्द हो सकता है नौकरशाही में बड़ा फेरबदल…जन हित की योजनाओं को धरातल पर उतारने वालों को मिल सकती है बड़े महकमों की जिम्मेदारी!

उत्तराखंड में 24 IAS एक PCS अफसर का तबादला, देखें लिस्ट

राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद वापस लिया गया
ACS सचिवालय प्रशासन हैं IAS राधा रतूड़ी
मनीषा पंवार अध्यक्ष राजस्व परिषद बनाईं गईं
मनीषा पंवार ACS पुनर्गठन भी बनाई गईं हैं
आनंद बर्द्धन ACS वित्त तथा अवस्थापना विकास आयुक्त
अरविंद सिंह ह्यांकी सचिव पेयजल बनाए गए
सचिन कुर्वे सचिव नागरिक उड्डयन बनाए गए
दिलीप जावलकर से नागरिक उड्डयन वापस लिया
रमेश कुमार सुधांशु प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज
आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव नियोजन तथा ईएपी
नितेश कुमार झा सचिव ग्राम्य विकास बनाए गए
बीव आरसी पुरुषोत्तम से कृषि,कृषक कल्याण विभाग हटा
चंद्रेश कुमार से सचिव, पुनर्गठन वापस लिया गया
बृजेश कुमार संत से महानिदेशक,खनन वापस लिया
पंकज कुमार पांडेय सचिव लोक निर्माण बनाए गए
रंजीत कुमार सिन्हा सचिव पुनर्गठन बनाए गए
हरि चंद्र सेमवाल सचिव मानवाधिकार आयोग बने
विजय कुमार यादव से वन और पर्यावरण संरक्षण विभाग हटा
वी षणगुमन मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए
वी षणगुमन के पास वित्त विभाग भी रहेगा
दीपेंद्र कुमार चौधरी सचिव, कृषि,कृषक कल्याण बने
धीराज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी हरिद्वार बने
विनय शंकर पांडेय सचिव, सीएम बनाए गए
विनय शंकर को औद्योगिक विकास भी दिया
धीराज सिंह कुंभ मेलाधिकारी भी बनाए गए
वंदना जिलाधिकारी नैनीताल बनाईं गई
IAS वंदना प्राधिकरण का भी चार्ज रहेगा
विनीत तोमर जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाए गए
संदीप तिवारी प्रबंध निदेशकर कुमाऊं मंडल विकास निगम
PCS अरविंद कुमार पांडेय से सचिव, मानवाधिकार छिना

Related Articles

Back to top button