11 शहरों में 31 मार्च तक मॉल्स-मल्टीप्लेक्स
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 110 पार हो चुकी है। कई राज्यों में 31 मार्च तक पहले ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश में आगरा, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित 11 जिलों में 31 मार्च तक मॉल, सिनेमा, क्लब और जिम 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद अहतियातन सिनेमाहॉल को बंद कर दिया गया है। इस वायरस के कहर का फिल्म उद्योग पर सीधा असर पड़ा है। मुंबई में कई फिल्मों और सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है।
बता दें कि कोरोना के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार मामले सामने आने के बाद इस संक्रमण को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी जा रही है।
Union Ministry of Health and Family Welfare: A total of 110 confirmed #COVID19 cases reported across India, including 17 foreign nationals, as of 11:30 pm, 15th March. pic.twitter.com/UdaxIw5H2D
— ANI (@ANI) March 15, 2020