अपराध

फरीदाबाद : बीपीडीओ अधिकारी से युवक ने की गाली-गलौच

फरीदाबाद: खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़ के कार्यालय में पहुंचकर एक युवक ने खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ न केवल गाली-गलौच की बल्कि उनके कार्यालय में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को भी दीवार से उतारकर टेबल पर दे मारा।

मामला बढ़ा देख अधिकारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आज जब वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, उसी दौरान पन्हेड़ा गांव का रहने वाला एक युवक आया और उसने कार्यालय में घुसते ही उन्हें गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। इससे पहले की वह युवक को समझाते, उसने कार्यालय में लगी राष्ट्रपिता की तस्वीर को उतारा और उनके टेबल पर दे मारा।

ये भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 363 अंकों की उछाल

बाद में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। प्रदीप कुमार ने बताया कि पन्हेडा का रहने वाले इस युवक की गांव में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई न किए जाने की शिकायत थी, जिसको लेकर संबंधित सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए गए है और ब्लाक स्तर पर इस समस्या का समाधान भी करवा दिया है, बावजूद इसके उक्त युवक ने उनके कार्यालय में आकर उनके साथ बदसलूकी की, जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। अब पुलिस अपने हिसाब से कानूनी कार्यवाही करेगी।

'कमल' या कमलनाथ? फैसला आज

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button