गैंगरेप केस में देवदत्त नाम का शख्स गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने चार दरिंदों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी महेंद्र की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
मामला ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र का है. जहां बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल में एक महिला को बंधक बनाकर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. इसी के चलते सोमवार को पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी देवदत्त उर्फ देवू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 25 हजार का इनामी मुख्य आरोपी महेंद्र दो अन्य आरोपियों के साथ फरार है.
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले को लेकर सिसायत भी शुरु हो गई है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर घटना को शर्मनाक बताया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग भी की. जेवर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. लेकिन 24 घण्टे में अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. पुलिस का दावा है कि अन्य तीन आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे. डीसीपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी महेंद्र की तलाश कर रही थी. तभी इनपुट के आधार पर 36 वर्षीय देवदत्त उर्फ देवू को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे पीड़िता ने पहचान लिया है.