नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे तथा राहुल गांधी की क्षमता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता शिवानंद तिवारी द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। पार्टी के सांसद तथा सीडब्ल्यूसी सदस्य मणिकम टैगोर ने कहा है कि आरजेडी नेता को अपने अनुभव का इस्तेमाल अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए करना चाहिए। कांग्रेस के आंतरिक मामलों के लिए निर्णय लेने तथा समाधान निकालने का काम पार्टी के नेता आपसी मंथन से कर लेंगे।
मणिकम टैगोर ने शिवानंद तिवारी की कांग्रेस पार्टी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा, ” तिवारी जी, राजद के मामलों को सुलझाने के लिए आपके वर्षों के अनुभव काम आएं तो बेहतर। उन्होंने कहा कि आपके पास वर्षों का अनुभव है और मीडिया द्वारा प्रायोजित विषय और सवालों को बेहतर समझ सकते हैं। ऐसे में आपसे पेड मीडिया की जुबान बोलने की उम्मीद नहीं। “
इस दौरान कांग्रेस नेता टैगोर ने एक आंकड़ा देते हुए यह भी कहा कि देश के 119,495,214 मतदाताओं ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि लोगों के समर्थन के बाद ही वो सांसद हैं। ऐसे में कृपया शाह सुपारी की तरह काम ना करें।
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए सोनिया गांधी को पुत्र मोह छोड़ लोकतंत्र बचाने की नसीहत दी। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो अनिक्षुक राजनेता हैं और उनमें लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है।
उन्होंने पार्टी के वर्तमान हालात पर कहा, ‘कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, जिसका कोई खेवनहार नहीं है।’ हालांकि उन्होंने सोनिया गांधी की तारीफ जरूर की और कहा, ‘मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी। उस हालत में सोनिया जी ने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था।’
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।