टॉप न्यूज़दिल्ली

मनीष सिसोदिया की CBI हिरासत खत्म, आज होगी कोर्ट में पेशी, कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीबीआई हिरासत (CBI custody) खत्म हो गई है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस ने एआईसीसी और दिल्ली कांग्रेस कार्यालयों के बाहर आप नेताओं मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के पोस्टर लगाए। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया था। कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में जैन को ईडी ने 2022 में गिरफ्तार किया था।

चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पेश किया गया था। CBI ने कहा था कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए 3 दिन की और रिमांड और दी जाए। कोर्ट ने CBI की बात को सुनते हुए सिसोदिया की 2 दिन की रिमांड और बढ़ा दी थी। उन्हें 6 मार्च तक CBI की रिमांड में भेज दिय्या गया था। फ़िलहाल आज रिमांड खत्म हो रही है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

CBI ने अब रद्द की जा चुकी साल 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। CBIकी मानें तो गिरफ्तार करने से पहले सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी, लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाए गए थे। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली की राजनीति उठापठक चल रही है। आप इसका विरोध कर रही है।

Related Articles

Back to top button