दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

विकास के मापदंडों पर बिहार बहुत पीछे : जेटली

‘दस्तक टाइम्स/एजेंसी

2015_9image_16_44_231258288abhaykushwahjdu_650_092915020043-llबिहार चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने पब्ल‍िक के सामने वादों और इरादों की पोटली खोलनी शुरू कर दी है. BJP ने बिहार चुनाव के लिए ‘विजन डॉक्युमेंट’ जारी कर दिया है.कांग्रेस, RJD और JDU को घेरापटना में ‘विजन डॉक्युमेंट’ जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘2005 में जंगलराज खत्म करने का संकल्प लिया गया था, पर बाद में JDU जंगलराज करने वालों से मिल गई.’जेटली ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार में विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कांग्रेस, RJD और JDU के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने साल में इन पार्टियों ने क्या किया? उन्होंने कहा कि विकास के मापदंडों पर बिहार अभी बहुत पीछे है.वित्तमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद अगर बिहार में NDA की सरकार बनती है, तो पार्टी प्रदेश में विकास के लिए पूरा प्रयास करेगी. जिन क्षेत्रों की अब तक उपेक्षा होती आई है, पार्टी उसे प्रमुखता देगी.अरुण जेटली ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर गोधरा कांड को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि यह बात अदालत में साबित हो चुकी है. विजन डॉक्युमेंट’ जारी होने के मौके पर BJP के कुछ बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पहले से बिहार में ही हैं, जबकि वित्तमंत्री अरुण जेटली गुरुवार को ही बिहार पहुंचे हैं.घोषणापत्र में बीजेपी दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों के साथ-साथ युवाओं को लुभाने के लिए कुछ बड़े वादे कर सकती है . पार्टी हर वर्ग को खुश करने की रणनीति बनाकर चल रही है.पटना में दोपहर में घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह दिल्ली लौटने वाले हैं. हालांकि अमित शाह के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम पहले 5 अक्टूबर का था, लेकिन नई जानकारी के मुताबिक शाह अपने बिहार दौरे को बीच में ही छोड़कर गुरुवार को दिल्ली लौटेंगे. वे प्रधानमंत्री मोदी को बिहार चुनाव में पार्टी की रणनीति और स्थिति पर अपडेट देंगे.

Related Articles

Back to top button