पंजाब
मान सरकार का “मिशन रोजगार”: आज CM मान बांटेंगे नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली: मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज 249 नौजवानों को आज नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। उक्त प्रोग्राम चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह 10.30 बजे आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों के नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री राज्य के करीब 35 हजार युवाओं को नौकरी देने का दावा कर चुके हैं। पिछले करीब डेढ़ साल में पंजाब सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के अलग-अलग पदों पर भर्ती कर चुकी है।