स्पोर्ट्स
यूपी की मानसी, श्रुति व शैलजा भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में
लखनऊ। राष्ट्रीय सर्किट पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही यूपी की मानसी सिंह ने आगामी डच जूनियर ओपन व जर्मन जूनियर ओपन टूर्नामेंट के लिए चयनित भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह बना ली है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने टीम की लिस्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि भारतीय टीम 26 फरवरी से एक मार्च तक हर्लीम (नीदरलैंड) में होने वाले योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल व व चार मार्च से आठ मार्च तक बर्लिन (जर्मनी) में होने वाले योनेक्स जर्मन ओपन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
इस टीम में यूपी की शैलजा शुक्ला व श्रुति मिश्र को भी जगह मिली हैं। मानसी ने पिछले सलेक्शन टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। उन पर सिंगल्स में भारत की चुनौती आगे बढ़ाने का दारोमदार होगा। मानसी पिछले साल इंडोनेशिया में 11 से 15 दिसम्बर तक हुई एशियन जूनियर (अंडर-17 व अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप व 5 से 10 अक्टूबर तक अद्दू सिटी (मालदीव) में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप और 2018 में हुई सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
बालिका डबल्स में यूपी की श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ला भी भारतीय चुनौती का दारोमदार होगा। वहीं मिक्स डबल्स में श्रुति मिश्रा एडविन जाय के साथ चुनौती पेश करेंगी।
बालिका डबल्स में यूपी की श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ला भी भारतीय चुनौती का दारोमदार होगा। वहीं मिक्स डबल्स में श्रुति मिश्रा एडविन जाय के साथ चुनौती पेश करेंगी।
भारतीय टीमः
बालकः रवि, ऋत्विक संजीवी एस, रोहन गुरबानी, हर्ष अरोरा, अच्युतआदित्य राव, एडविन जाॅय, गिरीश नायडू, शंकर प्रसाद उदय कुमार।
बालिकाः मानसी सिंह, तस्नीम मीर, अदिति भट्ट, उत्सव पलित, श्रुति मिश्रा, शैलजा शुक्ला, टेरेसा जाॅस, तान्या हेमंत।
बालकः रवि, ऋत्विक संजीवी एस, रोहन गुरबानी, हर्ष अरोरा, अच्युतआदित्य राव, एडविन जाॅय, गिरीश नायडू, शंकर प्रसाद उदय कुमार।
बालिकाः मानसी सिंह, तस्नीम मीर, अदिति भट्ट, उत्सव पलित, श्रुति मिश्रा, शैलजा शुक्ला, टेरेसा जाॅस, तान्या हेमंत।