उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
लखनऊ की मानसी सिंह भारतीय सब जूनियर बैडमिंटन टीम में
लखनऊ । लखनऊ की उभरती हुई शटलर मानसी सिंह और इलाहाबाद के रहने वाले आयुष राज गुप्ता आगामी बैडमिंटन एशिया सब जूनियर (अंडर-15 व अंडर-17) चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल की गई है।यूपी के यह दोनों खिलाड़ी आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारियों के चलते बेहतर प्रदर्शन के लिए आश्वस्त है।
इलाहाबाद के आयुष भी टीम में शामिल
मानसी सिंह खेलो इंडिया स्कीम के तहत बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। मानसी इससे पहले 5 से 10 अक्टूबर तक अद्दू सिटी (मालदीव) में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप और पिछले साल म्यांमार में हुई सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।