T20 World Cup 2024 में बने कई रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा का नाम भी इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज
नई दिल्ली : T20 World Cup 2024 काफी दिलचस्प रहा। वेस्टइंडीज और यूएसए(USA) में खेला गया ये आईसीसी टूर्नामेंट कई मायनों में यादगार रहा। यहां गेंद और बल्ले के बीच लड़ाई देखने को मिली, क्योंकि टूर्नामेंट में एक भी शतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं जड़ा। बावजूद इसके कई रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बने और टूटे। 20 टीमों के साथ इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन 29 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल के साथ समाप्त हुआ, जिसे भारत ने जीता।
टीम के तौर पर देखा जा तो भारतीय टीम ने बिना कोई मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 8 मैच जीतकर भारत विश्व चैंपियन बना। टीम का एक मैच बारिश में धुल गया था। इतने ही मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, लेकिन उनको फाइनल में हार मिली।
टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टी20 विश्व कप के फाइनल में अभी तक सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। भारत ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने 37 साल और 60 दिनों की उम्र में खिताबी जीत हासिल की।
टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी और भारत के अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो गया है। वानिंदु हसरंगा पीछे छूट गए हैं, जिन्होंने 16 विकेट 2021 के टी20 विश्व कप में चटकाए थे। भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8.3 के साथ एक संस्करण में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के साथ समापन किया। 2022 में एनरिक नॉर्खिया का गेंदबाजी औसत 8.5 था। बुमराह ने 4.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट निकाले, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने यूएसए के खिलाफ एक फोर-ट्रिक ली और मेडन ओवर फेंका। कर्टिस कैंपर ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लिए थे, लेकिन दो रन दिए थे। ऐसे में जॉर्डन उनसे आगे निकल गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी टी20 विश्व कप में चार मेडन ओवर फेंकने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में कीवी टीम के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर फेंके और एक भी रन खर्च नहीं किया और कुल 3 विकेट निकाल
भले ही यह विश्व कप बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट में बाकी टी20 विश्व कपों के मुकाबले सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगे। 1478 बाउंड्री इस टूर्नामेंट में लगीं, जबकि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में 1,349 चौके-छक्के लगे थे। इसके अलावा सबसे ज्यादा छक्के भी इसी सीजन लगे। 2024 में 515 और 2021 में कुल 405 छक्के लगे थे। वेस्टइडीज के तूानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। निकोलस पूरन ने 17 छक्के लगाए, जबकि क्रिस गेल ने 16 छक्के लगाए थे।