राष्ट्रीय

भीषण लू की चपेट में कई राज्य, जानिए अपने राज्य का हाल, जानिए अपने शहर का ताजा हाल

नई दिल्ली: उत्तर भारत में पारा रफ़्तार से ऊपर जा रहा है. कई प्रदेशों में लू (Heat Wave) के हालात बने हुए है. किन्तु उत्तर-पूर्वी बिहार में लोग बढ़ते पारा से थोड़ी राहत की आशा कर सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर बिहार एवं आंतरिक तमिलनाडु में हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं, झारखंड में बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी एवं लू से लोगों को आज मतलब 3 अप्रैल को मामूली राहत प्राप्त होने का अनुमान है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू , हिमाचल प्रदेश, विदर्भ एवं गुजरात में हीट वेव की संभावना व्यक्त की है. इसके अतिरिक्त 06 अप्रैल के चलते राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर तथा मध्य प्रदेश में भी लू चलेगी. IMD के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही हीट वेव (Heat Wave) का प्रभाव नजर आएगा.

IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के समय, असम, मेघालय एवं अरुणाचल प्रदेश में हल्की और मध्यम वर्षा के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके अतिरिक्त उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण तटीय कर्नाटक तथा लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ भागों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. बिहार के पटना का मिनिमम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा तथा मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तथा मौसम साफ रहेगा. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Related Articles

Back to top button