कई बार साइना ने किया है भारत का नाम रौशन, इस तारीख को रिलीज होगी बायोपिक
स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी का खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय प्लेयर ओलंपिक पदक चैंपियन साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.
इस स्टार के जीवन पर बेस्ड बायोपिक बन चुकी है. जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा साइना के रोल में होगी. साइना नेहवाल की बायोपिक का नाम ‘साइना’ है. 17 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही साइना का जन्म वर्ष 1990 में हरियाणा के हिसार में हुआ था.
ये भी पढ़े : रिलीज हुआ साइना का ट्रेलर, लाइक्स से अधिक डिस्लाइक्स मिले
साइना की बायोपिक का ट्रेलर हाल ही में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई में रिलीज हुआ है और उनकी बायोपिक 26 मार्च को रिलीज होगी.
बैडमिंटन में 24 इंटरनेशनल टाइटल्स जीतने वाली साइना बैडमिंटन के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ योगदान के लिये पद्मश्री, पद्म विभूषण से लेकर राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी है.
वर्ष 2012 में हुए ओलंपिक में साइना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता था और वो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी. देश-विदेश में हुए कई मैचों में उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है.
साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ यूथथ टाइटल के खिताब के साथ ही साथ कॉमनवेल्थ वूवेन सिंगल गोल्ड, सुपर सीरीज टाइटल, वर्ल्ड जूनियर का टाइटल जीता है. उन्होंने 16 वर्ष की आयु में वर्ष 2006 में राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप में भी जीत हासिल की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos