रिलीज हुआ साइना का ट्रेलर, लाइक्स से अधिक डिस्लाइक्स मिले
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक ‘साइना’ सुर्ख़ियों में है. सोमवार को रिलीज हुए इस बायोपिक के ट्रेलर को 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में कई अच्छे डायलॉग्स व सीन्स भी नजर आये हैं.
इसके साथ नन्ही साइना से लेकर विजेता बनाने का सफ़र के दौरान आये सभी पल इस बायोपिक में नजर आएंगे. ट्रेलर में कई मोटिवेट डायलॉग्स हैं जिसमे से एक में साइना की मां बोलती हैं- ‘शेरनी है तू.. साइना नेहवाल है तेरा नाम’. बताते चले कि ये बायोपिक 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके साथ ‘रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच’, डायलॉग ‘साइना’ के ट्रेलर के शुरू में सुनने को मिलेगा. फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य रोल में हैं जबकि पहले ‘साइना’ के रोल के लिये श्रद्धा कपूर फाइनल हुई थी.
बताते चले कि फिल्म का डायरेक्शन अमोल गुप्ते ने किया है. वहीं ट्रेलर से पहले हाल ही में बायोपिक के रिलीज टीजर में शुरू में बैडमिंटन कोर्ट दिखा, जहां परिणीति कंधे पर तिरंगा रखकर दौड़ती दिखाई देती है और प्रैक्टिस करने लगती है.
टीजर में परिणीति की आवाज में एक डायलॉग सुनने को मिलता है जिसमें वो बोलती हैं, ‘सामने कोई भी हो मैं तो बस मार दूंगी. वैसे यूट्यूब पर रिलीज साइना बायोपिक के ट्रेलर को जहा अधिक लाइक्स मिले हैं,
वहीं डिस्लाइक्स (7 हजार) भी बड़ी संख्या में मिले हैं. यूजर्स ने परिणीति की एक्टिंग को निराशाजनक कहते हुए बोला कि परिणीति जो कि फिल्म की मेन रोल हैं, उनसे अधिक प्रभावी मेघना मालिक और मानव कौल का रोल है. एक यूजर ने तो फिल्म में परिणीति की जगह सान्या मल्होत्रा को साइना के लिये सही अभिनेत्री बोला है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos