साजिद खान के खिलाफ बोली मराठी एक्ट्रेस
मुंबई: ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्में बना चुके बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान इस समय बिग बॉस 16 में हैं। वह वहां बतौर कंटेस्टेंट गेम खेल रहे हैं। इनके इस शो का हिस्सा बनने पर कइयों ने सवाल खड़े किए थे। MeToo के आरोपी होने की वजह से शर्लिन चोपड़ा ने तो केस भी कर दिया था और मांग की थी इनको शो से फौरन बाहर निकाला जाए। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, जितनी बार भी वह नॉमिनेट हुए, उतनी बार वोटिंग लाइन्स ही बंद कर दी गई। खैर। अब इन पर एक और एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बताया है कि कैसे काम के बहाने वह उनसे फेवर मांग रहे थे।
मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जयश्री ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कहती हैं, ‘आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में ले गए थे। वहां मुझे साजिद खान से मिलाया गया। मैं साजिद खान से मिलकर बहुत खुश हुई। साजिद खान ने मुझे अगले दिन अपने ऑफिस बुलाया। उसने कहा कि वह कोई फिल्म बना रहे हैं और शायद उसमें मेरे लिए कोई रोल निकले। मैं जैसे ही उसके ऑफिस गई, वह मुझे यहां-वहां छूने करने लगा और अश्लील कमेंट करने लगा।’
जयश्री गायकवाड़ से साजिद खान की बातें
एक्ट्रेस जयश्री ने आगे बताया, ‘साजिद ने मुझसे कहा कि तुम तो बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं तुम्हें काम क्यों दूं। फिर मैंने उससे कहा कि आपको क्या चाहिए सर। मैं अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं। फिर उसने कहा कि एक्टिंग से काम नहीं चलता है। जो मैं बोलूंगा, जो मैं कहूंगा, वह तुम्हें करना होगा। मुझे बहुत गुस्सा आया। उस समय लगा कि मैं उसका मर्डर कर दूं या कुछ और कर दूं। फिर मैं वहां से निकल आई।’
साजिद खान पर दर्जनभर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
बता दें कि साजिद खान पर उनकी एक्स असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा ने अरोप लगाया था। इसके अलावा जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने भी अश्लील बातें करने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। डिंपल पॉल, एक्ट्रेस आहना कुमरा, एक्ट्रेस मंदाना करीमी, एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा, दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान और एक्ट्रेस सिमरन सूरी भी पीड़िता की लिस्ट में शामिल हैं। सभी ने अपनी तरफ से फिल्ममेकर के खिलाफ सबूत भी पेश किए थे, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था। अब वह सीधे बिग बॉस 16 में दिखाई दिए हैं।