उत्तर प्रदेशलखनऊ

मौलाना अब्दुल माजिद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों को दे रही राशन किट

दरियाबाद (भावना शुक्ला): पूरा देश लाक डाऊन के कारण रोजी रोटी के लिए कठिन परिश्रम करने वाले मजदूर बहुत संख्या में शहरों में फंसे हुए हैं परंतु अब थोड़ी सी राहत मिलने पर ट्रकों बसों और ट्रेनों द्वारा मजदूर अपने घरों वापस पहुंच रहे हैं परंतु कष्ट व दुख की बात यह है की गांव और शहरों के लोगों के पहुंचने से करो ना भारत के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

कस्बा दरियाबाद के वार्ड मिरदीहान मैं एक मरीज और वार्ड चौधरी आन पश्चिम में कोरोना प्रभावित पॉजिटिव मरीज पाए जाने से दोनों वादों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है मगर हॉटस्पॉट के निर्धन और असहाय को परेशानियों का सामना ऐसी दयनीय परिस्थिति में मौलाना अब्दुल माजिद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सेवक निर्धन और असहाय में मानवता के प्रति सहानुभूति रखते हुए लोगों को राहत सामान पहुंचा रहे हैं सोसायटी के अध्यक्ष जुनैद शम्स जर्नल सेक्रेटरी ने बताया है कि हमारी संस्था लाक डॉन के प्रारंभिक सप्ताह से आज तक निर्धन और असहयोग की निरंतर सेवा कर रही है।

Related Articles

Back to top button