मध्य प्रदेश

जीएमसी में आगामी सत्र से एमडी-एमएस की 18 सीटें बढ़ गई

भोपाल : गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) भोपाल में आगामी सत्र से पहली बार त्वचा रोग में एमडी कोर्स शुरू होने जा रहा है। इसी महीने एमडी-एमएस की 18 सीटें बढ़ गई हैं। इन पर 2022-23 के सत्र में दाखिला होगा। कुल 122 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके लिए भारत सरकार से 116 करोड़ रुपये मिले हैं।

त्‍वचा रोग विभाग में पीजी शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्रदेश में त्वचा रोग विशेषज्ञों की कमी कुछ हद तक दूर हो सकेगी। बता दें कि मनोचिकित्सा विभाग में भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए पिछले 5 साल से प्रयास किए जा रहे थे। सबसे बड़ी अड़चन बिस्तरों की संख्या को लेकर आ रही थी। एक सीट बढ़ाने के लिए कम से कम 30 बिस्तर का वार्ड होना चाहिए, लेकिन मनोचिकित्सा विभाग में सिर्फ 15 बिस्तर ही थे। टीबी मरीजों के वार्ड में बिस्तर थे। इस साल जनवरी में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई। इसके बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक सीट में एमडी कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है। मनोचिकित्सा विभाग जुलाई के बाद हमीदिया अस्पताल के नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ने के साथ एक या दो सीटें भी बढ़ जाएंगी।

पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए संसाधन बढ़ाने की जरूरत होगी। इसके लिए भारत सरकार से 116 करोड रुपए की राशि मिली है। इसी राशि से ईदगाह हिल्स में 192-192 सीट वाले दो छात्रावास बनाए जा रहे हैं। हमीदिया अस्पताल के पुराने भवन को गिराकर ओपीडी ब्लाक तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एक छात्रावास हमीदिया अस्पताल परिसर में भी बनाया जाएगा। गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविंद राय ने बताया कि सीट बढ़ाने के लिए कालेज में फैकल्टी एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं पर्याप्त हैं।

Related Articles

Back to top button