राजस्थानराज्य

मेगा जॉब फेयर ने बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को दिए पंख, 3571 को मिला रोजगार

कोटा : कोटा में आयोजित मेगा जॉब फेयर हाडौती एवं आसपास के अंचल के बेरोजगार युवाओं में नई उर्जा का संचार कर गया। यहां दो दिन में 3571 युवाओं को नौकरी के ऑफर लैटर सौंपे गए। हाथ में नौकरी का पत्र पाकर ये युवा फूले नहीं समाए वहीं, जो चयनित नहीं हो पाए उनमें भी उम्मीद जगी कि आगामी जॉब फेयर में उन्हें भी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। समापन समारोह के अतिथिगण सचिव, कौशल एवं उद्यमिता पीसी किशन, आयुक्त रोजगार एवं कौशल विकास रेणु जयपाल एवं जिला कलक्टर ओपी बुनकर रहे।

महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए सचिव पीसी किशन ने आह्वान किया कि अच्छे कॅरियर निर्माण एवं सफलता के लिए युवा सॉफ्ट स्किल्स, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान की सूझबूझ और टीम वर्क जैसे गुणों का व्यक्तित्व में समावेश करंे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक सौ मेगा जॉब फेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है जो एक बडा कार्य है लेकिन समन्वित प्रयासों से इसे सफलता पूर्वक किया जा रहा है। कोटा का मेगा जॉब फेयर भी सफल रहा है जिसमें लगभग साढ़े तीन हजार आशार्थियों को रोजगार मौके पर ही उपलब्ध कराया गया है।

आयुक्त, रोजगार विभाग रेणु जयपाल ने मेगा जॉब फेयर की उपलब्धियों की जानकारी दी और बताया कि कोटा में 70 कम्पनियों ने नौकरियों के लिए अवसर दिए जिनके लिए 21832 युवाओं ने पंजीकरण कराया। मौके पर 9 हजार 775 अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें से 3571 को ऑफर लैटर दिए गए हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि एक बार जहां भी रोजगार के अवसर मिलें, उन्हें स्वीकार कर कॅरियर शुरू करें जिससे अनुभव बढेगा, क्षमताएं बढेंगी और अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नियोक्ताओं एवं युवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि दो दिन में लगभग साढ़े तीन हजार युवाओं को नौकरी मिलना हाडौती क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि है। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए वंचित रहे अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वे निराश ना होकर अपनी कमियों को दूर करें। उन्हांेने युवाओं को सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि सिर्फ ज्ञान अर्जन करना ही काफी नहीं है, इसका बखूबी प्रदर्शन करने की कला भी आपको आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार मेगा जॉब फेयर विभिन्न जिलांे में लगंेगे, इनके लिए अपनी पूरी तैयारी रखें तथा इन अवसरों का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार की ओर कदम बढाने के लिए भी प्रेरित किया।

मेगा जॉब फेयर में चयनित आशार्थियों ने अपने अनुभव मंच से साझा किए और बार बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर ने उनके जीवन को नई शुरूआत की सौगात दी है। इन युवाओं का तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्द्धन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जगदीश नारायण निर्वाण, विभाग के उप निदेशक हरिराम बडगुर्जर, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक मनोज पाठक, राजकुमार मीणा सहायक निदेशक, मुकेश गुर्जर सहायक निदेशक, हरीश नैनकवाल, जिला रोजगार अधिकारी एवं आरएसएलडीसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button