टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मेघालय सरकार राज्य में करेगी 300 नए हेल्थ सब सेंटर्स का गठन

नई दिल्ली: मेघालय सरकार ने राज्य में 300 नए हेल्थ सब सेंटर के गठन का निर्णय किया है । मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य सरकार को सूचित किया है कि 300 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का गठन राज्य में किया जाएगा।

हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री ने पश्चिमी गारो हिल्स जिले में एक सब सेंटर का उद्घाटन भी किया है। इसके साथ ही राज्य में 300 स्वास्थ्य उप केंद्रों के गठन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 165 करोड रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है। मेघालय में ग्रामीण स्वास्थ्य अवसंरचनाओं को मजबूती देने के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

गौरतलब है कि भारत सरकार,मेघालय सरकार और विश्व बैंक ने पिछले साल अक्टूबर माह में मेघालय राज्य के लिए 40 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य परियोजना पर हस्ताक्षर भी किए थे। यह परियोजना स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान कर रही है और कोविड-19 महामारी सहित भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए राज्य की क्षमता को सुदृढ़ कर रही है।

Related Articles

Back to top button