लखनऊस्पोर्ट्स

पुरुष रैंकिंग टेनिस : यूपी के मान केसरवानी सिंगल्स सेमीफाइनल में

लखनऊ। आल इंडिया पुरुष रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स सेमीफाइनल में आज मयंक यादव-हर्षित यादव व आनंद गुप्ता-प्रांजल तिवारी ने जीत के साथ खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
विनयखंड स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में मयंक यादव व हर्षित यादव ने मान केसरवानी व आदर्श चौधरी को 6-4, 5-7, 10-6 से और आनंद गुप्ता व प्रांजल तिवारी ने शोभित टंडन व गोविंद मौर्या को 7-6 (7-1), 6-1 से हराया।
वहीं सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में यूपी के मान केसरवानी ने यूपी के ही चौथी वरीय आदित्य तिवारी को 6-4, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के सार्थक, तीसरी वरीय मोहित भारद्वाज व दूसरी वरीय शिवांक भटनागर ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button