राज्य

दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज, कारोबारी की मौत

जयपुर । दिल्ली के एक व्यवसायी और राज सॉल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर अलवर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। पुलिस ने कहा कि बदकिस्मति से कार में आग लग गई और व्यवसायी जिंदा जल गया।

मृतक की पहचान राजन गुप्ता (33) के रूप में हुई है। हादसा शनिवार-रविवार की रात करीब 12.30 बजे नौगावां थाना क्षेत्र के एक इलाके में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आग की लपटों में घिर गई। दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद उनका साथी तुलसीराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अलवर के जिला अस्पताल से जयपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया।

एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्ता शनिवार रात मर्सिडीज कार में दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे होते हुए अलवर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई।

Related Articles

Back to top button