स्पोर्ट्स

माइकल शूमाकर की Formula One Ferrari 108 करोड़ में नीलाम हुई

जिनेवा : एफ 2003 को सबसे सफल कारों में से एक माना जाता है जो जर्मन फार्मूला वन रेसर ने चलाई, जिन्होंने इस कार से पांच रेस और 2003 विश्व चैंपियनशिप जीती। नीलामी में एक अज्ञात बोलीदार ने चेसिस 229 को टेलीफोन पर बोली लगाकर खरीदा।

नीलामी हॉउस सोथेबी ने अनुमान लगाया था कि फेरारी को 95 लाख फ्रैंक्स की कीमत मिलेगी लेकिन आखिरी कीमत 14.69 मिलियन फ्रैंक्स पहुंच गयी जिसमें फीस और कर शामिल हैं।

शूमाकर ने 2003 स्पेनिश ग्रां प्री जीतते हुए इसे पहली बार चलाया था जो सत्र की पांचवीं रेस थी। शूमाकर ने ऑस्ट्रियन, कनाडियन, इटालियन और यूएस ग्रां प्री जीती थी। कार ने विश्व चैंपियनशिप जीती। फेरारी ने 2003 में अपनी 13वीं कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप जीती।

2012 में एफ वन से संन्यास लेने के बाद शूमाकर को स्विट्जरलैंड में दिसम्बर 2013 में एक स्कींग दुर्घटना में सिर में चोटें आयी थी। सात बार के विश्व चैंपियन उस घटना के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आये हैं।

Related Articles

Back to top button