स्पोर्ट्स

इन दोनों प्लेयर्स के परिवारों को आर्थिक सहायता देगा खेल मंत्रालय

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की वजह से पूर्व हॉकी प्लेयर रविंद्र पाल सिंह और एम के कौशिक की मौत हुई थी. कौशिक और सिंह दोनों 1980 की मॉस्को ओलंपिक गोल्ड मैडल चैंपियन टीम से जुड़े थे. इसी बीच खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हॉकी से इन दोनों प्लेयर के परिवारों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

किरेन रिजिजू ने ट्वीट में लिखा, हमने दो हॉकी दिग्गजों को कोरोना की वजह से खो दिया. भारतीय खेलों में कौशिक जी और रविंदर पाल सिंह जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

उन्होंने आगे बोला कि सहायता के तौर पर खेल मंत्रालय उनके शोकाकुल परिवार को मदद के तौर पर पांच पांच लाख रुपये देगा. दुख की इस बेला में हम उनके साथ हैं.

ये भी पढ़े : नहीं रहे ओलंपिक गोल्ड मैडल चैंपियन हॉकी मेंबर रविंद्र पाल सिंह

60 वर्षीय रविंद्र पाल सिंह की दो सप्ताह कोरोना से जूझने के बाद लखनऊ में मौत हुई थी. वही 66 वर्षीय कौशिक का तीन सप्ताह कोरोना से जूझने के बाद निधन हुआ. कौशिक सीनियर महिला और पुरूष टीमों के कोच भी थे. उनकी कोचिंग में दोनों टीमों ने एशियाई खेलों में मैडल अपने नाम किया.

ये भी पढ़े : हॉकी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक का हुआ निधन

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button