राज्यस्पोर्ट्स

मीराबाई चानू को मिला सम्मान, साथ में कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : भारोत्तोलन खिलाड़ी मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के बाद सोमवार को भारत वापसी के बाद पदक को देशवासियों को समर्पित कर दिया. मणिपुर की इस प्लेयर ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक जीता था.

वही मीराबाई को बहुत कम टाइम में प्रैक्टिस के लिए अमेरिका भेजा गया था और सभी तैयारियों को एक दिन में पूरा किया गया था. मीराबाई और उनके कोच को सम्मानित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक सहित अन्य केंद्रीय मंत्री थे.

ठाकुर ने हिमाचली टोपी, शॉल पहनाकर चानू और उनके कोच को सम्मानित किया. खेल मंत्री ठाकुर ने बोला कि मीराबाई ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता जिससे देश के दूसरे प्लेयर्स का मनोबल काफी बढ़ा है. उन्होंने बोला कि, ओलंपिक खेलों के पहले दिन आप ने पदक जीत कर बाकी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया है. आपकी इस उपलब्धि से बाकी प्लेयर्स को प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़े : भारत माता की जय के नारे के साथ किया गया मीराबाई चानू का स्वागत

https://twitter.com/Media_SAI/status/1419714218207563778

Related Articles

Back to top button