मिर्जापुर ने बढ़ाए इन एक्टर्स के भाव, पिछले सीजन के मुकाबले 5 गुना रहा बजट
मुंबई: वेबसीरीज मिर्जापुर 2 ने इन दिनों धमाल मचा रखा है वहीं मिर्जापुर के सभी एक्टर्स की फीस भी इस सीजन में बढ़ गई है बता दें कि इस सीजन का बजट भी पिछले सीजन के मुकाबले 5 गुना ज्यादा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां पहला सीजन करीब 12 करोड़ रुपए में बना था तो वहीं, दूसरे सीजन का बजट करीब 60 करोड़ रुपए रहा।
एक्टर्स को मिली दोगुनी फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू ) और दिव्येन्दु शर्मा (मुन्ना) को दोगुनी फीस दी गई है। इसकी वजह उनकी पॉपुलैरिटी है। कथित तौर पर वे बड़े बजट की एक्शन फिल्मों के हीरोज से भी ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं।”
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में जारी हुआ ऑनलाइन रोजगार कार्यक्रम, 880 युवाओं को नौकरी का अवसर
तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में
करण अंशुमान और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज के साथ ही ‘मिर्जापुर 3’ के बनने की खबरें भी आने लगी हैं। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज के तीसरे सीजन का बजट दूसरे सीजन की तुलना में भी 30 फीसदी ज्यादा यानी करीब 75-80 करोड़ रुपए होगा। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
पंकज सीरीज को लेकर एक्साइटेड
एक बातचीत में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मिर्जापुर के अगले सीजन की उत्सुकता और उत्साह हर चीज से ऊपर है। मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे ‘मिर्जापुर’ के किरदार कालीन भैया के नाम से पुकारा जाता है। मैंने अपने अब तक के किसी भी किरदार के लिए इस तरह की जिज्ञासा नहीं देखी।”
देश दुनिया की ताजात रीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।