स्पोर्ट्स

मिचेल स्टार्क ने पहली बार जीता एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड, ऑलराउंडर मार्श को मात्र 1 वोट से हराया

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने करियर में पहली बार एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड जीत लिया है। स्टार्क ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मात्र 1 वोट से हराकर यह मेडल जीता। एलन बॉर्डर मेडल आखिरी सीजन के सबसे बेहतरीन पुरुष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को उसके साथी-क्रिकेटरों, मीडिया और अंपायरों द्वारा वोटिंग के बाद प्रदान किया जाता है। मिचेल मार्श को कुल 106 वोट मिले जबकि स्टार्क ने उनसे एक वोट ज्यादा हासिल किया। स्टार्क एलन बॉर्डर ​मेडल जीतने वाले केवल पांचवें गेंदबाज हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने वोटिंग पीरियड के दौरान सभी प्रारूपों में 24.4 की औसत से कुल 43 विकेट हासिल किए और साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 एशेज सीरीज जीत और टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टी20 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्श को साल का बेस्ट पुरुष टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी चुना गया। मिचेल मार्श ने वोटिंग पीरियड के दौरान 34.2 की औसत से 684 रन बनाए। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 50 गेंदों पर ही 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 25.36 की औसत से 19 विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button