टेक्नोलॉजी

Mivi Collar Flash Review: 999 रुपये वाले इस नेकबैंड में ढेरों खूबियां, जानें क्यों खरीदें

Mivi ने एक बार फिर अपनी Collar Series में नया नेकबैंड Collar Flash भारत में लॉन्च कर दिया है। 999 रुपये वाला यह कॉलर फ्लैश हमने पिछले कुछ दिनों इस्तेमाल किया है। मिवी कॉलर फ्लैश हर दिन के इस्तेमाल के लिए कैसा है? क्या हैं इसकी खूबियां व कमियां? आइये जानते हैं रिव्यू में।

बिल्ड और डिजाइन
मिवी कॉलर फ्लैश के डिजाइन की बात करें तो यह काफी कॉमन है और इसमें कुछ नया नहीं है। नेकबैंड में मौजूद कंट्रोल बटन काफी ब्रॉड हैं और इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान है। नेकबैंड इस्तेमाल करते वक्त इन्हें इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। नेकबैंड में दांयी तरफ ही आपको वॉल्यूम अप-डाउन और पावर बटन मिल जाएगा। दांयी तरफ ही किनारे पर चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट मिलता है। बात करें ईयरटिप्स की तो ये मैग्नेटिक हैं और इन पर Mivi की ब्रैंडिंग है। मैटेलिक ईयरटिप्स कानों में ठीक तरह से फिट हो जाते हैं। नेकबैंड को बनाने में इस्तेमाल मटीरियल अच्छा है और यह काफी फ्लैक्सिबल है। यानी गले में डालकर आप सो भी जाएं तो आपको इनके टूटने या खराब होने का खतरा नहीं रहता है।

स्पेसिफिकेशन्स
मिवी कॉलर फ्लैश में ब्लूटूथ 5.0 वर्जन मिलता है और इसकी कनेक्टिविटी आसान रहती है। 10-15 मीटर तक की रेंज में यह डिवाइस से कनेक्ट रहता है। यह ब्लूटूथ नेकबैंड IPX5 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी और पसीने से यह खराब नहीं होगा। जिसका मतलब है कि जिम करते समय भी आप बिना चिंता किए गाने सुन सकते हैं। बात करें बैटरी की तो कंपनी का दावा है कि 70 प्रतिशत वॉल्यूम ऑन के साथ यह 24 घंटे तक चल जाएगी। हम पूरे वॉल्यूम के साथ इस नेकबैंड को 20 घंटे से ज्यादा तक चला पाए। बैटरी काफी तेजी से चार्ज होती है और यह फीचर हमें काफी अच्छा लगा। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 40 मिनट लगते हैं। इस नेकबैंड में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस
साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो यह एकदम साफ है। हाई, लो और मीडियम हर तरह के म्यूजिक का एक्सपीरियंस बेहतर रहता है। म्यूजिक प्ले होने के दौरान डिस्टर्बेंस नहीं होती है। सामान्य गेम्स खेलने के दौरान आपको इस नेकबैंड से कोई शिकायत नहीं होगी। फुल वॉल्यूम होने पर कानों में थोड़ी सी चुभन होती है, इसलिए हमारी सलाह है कि 80 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ इसे इस्तेमाल करेंगे तो एक्सपीरियंस बढ़िया रहेगा। माइक्रोफोन की बात करें तो हमें कॉलिंग के दौरान कोई शिकायत नहीं हुई। इस डिवाइस में आप ड्यूल पेयरिंग मिलती है यानी आप एक साथ अपने लैपटॉप और मोबाइल से इसे कनेक्ट कर सकते हैं।

नेकबैंड में दिए वॉल्यूम कंट्रोल बटन और पावर बटन से ही सारे फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। ट्रैक चेंज करने के लिए प्लस वाले वॉल्यूम बटन को देर तक दबाकर रखना होगा। वहीं पिछले ट्रैक के लिए माइनस वॉल्यूम बटन को प्रेस करना होगा। वॉइस असिस्टेंट को ऐक्टिवेट करने के लिए मल्टी-फंक्शन बटन को थोड़ी देर के लिए प्रेस करना होगा। नेकबैंड में दिए गए मल्टी-फंक्शन यानी पावर बटन को दो बार प्रेस करने पर लास्ट डायल नंबर रीडायल हो जाएगा। इनकमिंग कॉल के लिए सिंगल प्रेस जबकि कॉल काटने के लिए भी सिंगल प्रेस करना होगा। कॉल म्यूट करने के लिए मल्टी-फंक्शन बटन को दो बार प्रेस करना होगा।

कुल मिलाकर कहें तो मिवी कॉलर फ्लैश नेकबैंड अपने दाम के लिहाज से बढ़िया है। अगर आप रोजमर्रा के लिए एक सस्ता और टिकाऊ नेकबैंड चाहते हैं तो 999 रुपये की कीमत वाला यह नेकबैंड एक शानदार विकल्प है। इस नेकबैंड में दिए गए कंट्रोल बटन को चलाना आसान है और साउंड क्वॉलिटी भी बढ़िया है।

Related Articles

Back to top button