राजनीति

‘मोदी पेट्रोल की कीमत और चीन पर बोलने से डरते हैं….’, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर कसा तंज

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी और चीन का लद्दाख में बैठने के मुद्दे पर पीएम मोदी पर तंज कसा है। ओवैसी ने कहा, ”पीएम मोदी कभी भी दो चीजों पर नहीं बोलते हैं, पहला पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि और दूसरा चीन लद्दाख में हमारे क्षेत्र में बैठा है। चीन पर बोलने से डरते हैं पीएम मोदी।”

असदुद्दीन ओवैसी ने 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में हमारे 9 सैनिक मारे गए हैं और 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान टी20 मैच होगा। असदुद्दीन ओवैसी से पहले गिरिराज सिंह और तारकिशोर प्रसाद ने कहा था कि 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। आतंकवाद पर सरकार की कोई पॉलिसी ही नहीं है: ओवैसी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कश्मीर में 370 के बाद बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन क्या हुआ, क्या सब खत्म हो गया।

पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की टारगेट किलिंग कर रहा है। मासूम लोगों की जानें जा रही हैं। अमित शाह क्या कर रहे हैं। आईबी क्या कर रही है। ये सब हवा-हवाई दावें हैं और आतंकवाद पर सरकार की कोई पॉलिसी ही नहीं है।’ ये भी पढ़ें- आर्यन खान को लेकर ओवैसी का बयान आया सामने, जानिए क्या कहा ? बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत से ही पाकिस्तान से आए आतंकवादी कश्मीर में प्रवासियों को निशाना बनाकर हत्याएं कर रहे हैं। अभी तक 12 नागरिकों की हत्या की गई है। जिसमें ज्यादातर प्रवासी श्रमिक थे। वहीं आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हमारे 9 सैनिक मारे गए हैं। वहीं 14 आतंकवादियों को भी मुठभेड़ों में सेना ने ढेर किया है।

Related Articles

Back to top button