राज्य
मानसून केरल तट पर 28 मई तक पहुंचने की संभावना,MP अच्छी बारिश होगी
भोपाल: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मानसून केरल की तरफ बढ़ रहा है। इसके केरल के तट तक 27 या 28 मई तक पहुंचने की संभावना है। इस स्थिति में मध्यप्रदेश में यह 13 से 15 जून के बीच पहुंच जाएगा। इसके बाद 20 जून तक पूरे प्रदेश में यह सक्रिय हो सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में अच्छी बारिश होगी।
इस बार मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों जैसे इंदौर-उज्जैन में सामान्य और भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल और जबलपुर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि मई के आखिरी सप्ताह और जून के पहले सप्ताह में गर्मी तो रहेगी, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं होगी। पारा ज्यादा से ज्यादा 44 तक पहुंच सकता है। इससे ज्यादा जाने की संभावना नहीं है।