टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

11,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए अमरनाथ के दर्शन, 6,113 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

जम्मू । अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को भगवती नगर आधार शिविर से 6,113 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इस साल अब तक 11,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की। इसकी जानकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, “गुरुवार को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 11,000 से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए हैं, जबकि 23,214 अन्य लोग घाटी की ओर बढ़ चुके हैं।”

शनिवार का जत्था दो अनुरक्षित काफिले में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर बढ़ा।

अधिकारियों ने कहा, “इनमें से 1,940 बालटाल जा रहे हैं जबकि 4,173 पहलगाम जा रहे हैं।”

इस साल गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा तीन साल के अंतराल के बाद हुई है।

2019 में यात्रा धारा 370 को निरस्त करने से पहले कम कर दी गई थी, जबकि 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था।

तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को होगा।

Related Articles

Back to top button