Moto के इस स्मार्टफोन में हुई 4 हजार रुपये की बड़ी कटौती
लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला अपने नए Moto G6 की लॉन्चिंग को लेकर तैयार है. इस बीच कंपनी ने घोषणा की है उसने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G5S की कीमत में हमेशा के लिए घटा दी है. इस स्मार्टफोन में 4,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को नई कीमत में सारे मोटो हब, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन फाइन गोल्ड, लूनार ग्रे और ऑक्सफोर्ड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा.
इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी. वहीं ऑक्सफोर्ड ब्लू वेरिएंट को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई थी. उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक Moto G6 Play, Moto G6 और Moto G6 Plus को लॉन्च किया जा सकता है.
Moto G5S की खूबियां
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.