राज्य
MP के गृहमंत्री ने माना, मोदी के PM बनने के बाद देश में राष्ट्रविरोधी स्थितियां


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को शेरपुर(सीहोर) में आयोजित किसान महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इससे पहल भोपाल स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यपाल रामनरेश यादव के साथ गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने उनका स्वागत किया। इस बीच गौर ने मोदी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का मजमून…
गौर ने अपने ज्ञापन में भोपाल की प्राकृतिक खूबसूरती का जिक्र करते हुए आगे लिखा कि मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीयस्तर पर भारत की साख बढ़ी है। हालांकि इससे विचलित कुछ देश और संगठन भारत विरोधी प्रयासों में संलग्न हो गए हैँ।
गौर ने माना कि इसके कारण भारत में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां निर्मित हो जाती हैं। गौर ने इन गतिविधियों का हवाला देते हुए दिल्ली की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने भोपाल को उप राजधानी बनाने को इसलिए आवश्यक बताया, क्योंकि यह सामरिक दृष्टि से सुरक्षित है।