दिल्लीराज्य

MP बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे शाह, मोदी-BJP सांसदों ने खिलाई मिठाई

  • नई दिल्ली.राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पहली बार गुरुवार को संसद पहुंचे। जहां वे पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए। नरेंद्र मोदी समेत कई पार्टी सांसदों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने एक बार फिर बीजेपी सांसदों को दोनों सदनों में गैरहाजिर रहने पर चेताया। बता दें कि गुजरात में 8 अगस्त को हुए राज्यसभा इलेक्शन में अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की। मोदी ने सांसदों से क्या कहा…
    MP बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे शाह, मोदी-BJP सांसदों ने खिलाई मिठाई–  मोदी ने सांसदों से कहा, ”अमित शाह अब यहां हैं। बीजेपी चीफ भी पार्टी के बाकी सांसदों के साथ अनुशासन के मुताबिक चलने की कोशिश करेंगे।”
    – पिछले तीन सालों में मोदी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसदों से बार-बार अपील कर चुके हैं।
    – सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान की ओर से चेतावनी जारी की गई है। इसके मुताबिक, संसद में लगातार गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और ना ही 2019 के लोकसभा इलेक्शन में टिकट मिलेगा।
    मोदी ने मिठाई खिलाई
    – अमित शाह जब पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में पहुंचे तो मोदी ने उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार और लालकृष्ण आडवाणी भी साथ थे। मीटिंग में वह मोदी और आडवाणी के बीच में बैठे थे।
    – बता दें कि शाह पहले नेता हैं जो बीजेपी चीफ होने के साथ सांसद भी बने हैं। इसके पहले वे गुजरात में 5 बार विधायक रह चुके हैं। वह ऐसे वक्त राज्यसभा पहुंचे हैं, जब वाइस प्रेसिडेंट चुने गए वेंकैया नायडू राज्यसभा के सभापति का पदभार संभालेंगे।
    सांसदों का पार्टी टाइम खत्म हुआ: विजयवर्गीय
    – शाह के राज्यसभा में आने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”अब बीजेपी सांसदों का पार्टी टाइम खत्म हुआ। शाह एक सख्त बॉस हैं, जो अनुशासनहीनता पसंद नहीं करते हैं। पिछले कई मौकों पर देरी से मीटिंग में आने वाले नेताओं को बाहर कर चुके हैं।”
    – बता दें कि, पिछले हफ्ते ही बीजेपी चीफ ने अहम बिल पास होने के दौरान राज्यसभा से गैरहाजिर रहने वाले पार्टी सांसदों और मंत्रियों से लिखित जवाब मांगा। सांसदों की गैरहाजिरी के चलते विपक्ष को बिल में बदलाव का मौका मिलने से बीजेपी आलाकमान नाराज थे।
    आधे वोट से जीते अहमद पटेल
    – शाह मंगलवार रात राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्हें और स्मृति को 46-46 वोट मिले, जबकि पार्टी के तीसरे कैंडिडेट बलवंत सिंह राजपूत को कांग्रेस के अहमद पटेल से हार गए।
    – हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शुरू हुई वोटों की गिनती में पटेल को 44 वोट मिले। कांग्रेस की मांग पर इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द कर दिए थे। इसका नुकसान बीजेपी को हुआ और पटेल को आधे वोट से जीत मिल गई।

Related Articles

Back to top button