MP : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
कटनी : जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमना बंजारी मार्ग पर रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की शुरू की।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक विजयरागढ़ की तरफ जा रही थे। इसी दौरान रमना बंजारी मार्ग पर रविवार रात करीब 8.00 बजे सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि दोनों मृतकों का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। बाइक ग्राम बनगवां की बताई जा रही है। पुलिस गांव में सूचना भेजकर मृतकों के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।