उत्तर प्रदेश

MUMBAI की लोकल ट्रेन में धमाका, ट्रेन से कूदे लोग

img_20161027113229

MUMBAI की LOCAL TRAIN में एक बार फिर BLAST की आवाज गूंज उठी। BLAST के बाद लोग इतना डर गए कि ट्रेन से कूद गए।

आइए बताते हैं मामला क्या है,  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की जान लोकल ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इन ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि कई बार लोगों को ट्रेन की छत में भी बैठना पड़ जाता है, ऐसे में जानलेवा हादसे भी हो जाते हैं।
Image result for blast in train mumbai
मुंबई के तिलक नगर स्टेशन पर हुए हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, फुटेज में दिख रहा है कि लोकल ट्रेन के ऊपर बैठकर कुछ लोग सफर कर रहे थे कि अचानक उस दौरान अब्दुल रहमान नाम का एक व्यक्ति ओवर हेड वायर से चिपक गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद ट्रेन रुक गई।
धमाके की आवाज सुनकर छत पर बैठे बाकी लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन की छत से नीचे पटरी की ओर छलांग लगा दिए। लगभग 30 से 40 लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन की छत से कूद पड़े। 
बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ के जवानों घायल यात्री को सायन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। इस घटना में बाकी यात्रियों की जान जा सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।

Related Articles

Back to top button